RSMSSB 2 Exam Date Notice: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज 2 भर्ती परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर विस्तृत कार्यक्रम का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे परीक्षाओ का परीक्षा तिथि सहित पूरा टाइम टेबल व दिशा निर्देश जारी किया गया है ।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान छात्रावास अधीक्षक और राजस्थान सुपर्वाइजर के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि सहित विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है । अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन की फाइल नीचे लिंक से प्राप्त कर सकते है ।
RSMSSB 2 Exam Date Notice
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती (अल्पसंख्यक विभाग) और सुपरवाइजर भर्ती (महिला अधिकारिता विभाग) के लिए फरवरी 2024 मे भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे । इन दोनों भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद से अभ्यर्थी परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे ।
अब बोर्ड ने इन दोनों भर्तियों के लिए परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । राजस्थान छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2024 को और सुपरवाइजर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 07 सितंबर 2024 को किया जाएगा । इन दोनों भर्तियों के लिए परीक्षा एक ही पारी मे आयोजित की जाएगी ।
राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा तिथि 2024 – 30 अगस्त 2024 सुबह 11 बजे से 01 बजे तक
राजस्थान महिला सुपरवाइजर परीक्षा तिथि 2024 – 07 सितंबर 2024 सुबह 10 बजे से 01 बजे तक
परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश
राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा का प्रकार (Mode of Exam) CBT cum OMR होगा अर्थात प्रश्न पत्र Computer पर दिखाई देगा एवं उत्तर के चयन हेतु ऑफलाईन ओ.एम.आर. शीट का उपयोग किया जावेगा। वही सुपरवाइजर परीक्षा का प्रकार ऑफलाइन OMR बेस्ड रहेगा जिसमे पेपर और OMR सीट मिलेगी
परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प / गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा।
अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प / गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प / गोले ‘E’ को गहरा करना होगा। यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प / गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंकों का 1/3 भाग काट लिया जावेगा।
10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घ् घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश, ड्रेसकोड तथा “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर यथासमय अपलोड कर दिये जायेंगे तथा विज्ञप्ति द्वारा डाउनलोड करने की दिनांक यथासमय सूचित कर दी जावेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
राजस्थान छात्रावास अधीक्षक परीक्षा तिथि का नोटिस यहाँ से डाउनलोड करे
राजस्थान महिला सुपरवाइजर परीक्षा तिथि का नोटिस यहाँ से डाउनलोड करे
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here