PTET 2nd Counselling Form: पीटीईटी परीक्षा मे शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने पीटीईटी सेकंड लिस्ट कॉउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है । पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट की पहली लिस्ट मे नंबर नहीं आने वाले अभ्यर्थियों को दूसरी कॉउन्सलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया है ।
राजस्थान पीटीईटी के लिए राजस्थान की बीएड कॉलेजों मे 1 लाख अभ्यर्थियों को हर साल बीएड पाठ्यक्रम मे प्रवेश दिया जाता है । अब यूनिवर्सिटी ने पहले चरण की कॉउन्सलिंग मे रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण की कॉउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू की है । जिन अभ्यर्थियों को पहले चरण की कॉउन्सलिंग मे एडमिशन नहीं मिला है वे अब दूसरे चरण की कॉउन्सलिंग मे भाग ले सकते है ।
PTET 2nd Counselling Form Schedule
वीएमओयू द्वारा दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए. बीएड/बी.एससी बीएड पाठ्यक्रम हेतु दिनाँक 09-06-2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया । इसके बाद परिणाम घोषणा उपरांत परीक्षार्थियों की प्रथम काउंसलिंग दिनाँक 12-08-2024 को पूर्ण हो चुकी है। प्रथम काउंसलिंग उपरांत शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन / ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया निम्नांकित तालिका अनुसार प्रारंभ की जायेगी।
वीएमओयू द्वारा दूसरे चरण की कॉउन्सलिंग के लिए कॉउन्सलिंग कैलेंडर जारी कर दिया है । यूनिवर्सिटी द्वरा जारी पीटीईटी कॉउन्सलिंग कैलेंडर 2024 के अनुसार दूसरे चरण की कॉउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके है । कॉलेज चॉइस फिलिंग की लास्ट डेट 22 अगस्त 2024 है ।
द्वितीय काउंसलिंग से पूर्व आवेदन पत्र में ऑनलाइन त्रुटि सुधार केवल श्रेणी (Male, Female, SC, ST, OBC, EWS, PH, Defence, Widow आदि) – 14.08.2024 से 15.08.2024
द्वितीय काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन / ई-मित्र के माध्यम से (जिन्होंने पूर्व में शुल्क जमा नहीं किया है)* – 18.08.2024 से 19.08.2024
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना – 19.08.2024 से 22.08.2024
द्वितीय काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना – 25.08.2024
प्रवेश हेतु बैंक ऑनलाइन / ई-मित्र के माध्यम (जिन्होंने पूर्व में शुल्क जमा नहीं करवाया है) – 25.08.2024 से 29.08.2024
द्वितीय काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में व्यक्तिशः उपस्थिति – 25.08.2024 से 30.08.2024
पीटीईटी सेकंड राउन्ड कॉउन्सलिंग के लिए आवश्यक निर्देश
*इन अभ्यर्थियों को प्रथम काउंसलिंग में रु. 5000/- जमा किए हुए अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन के उपरांत शेष बची हुई सीटों पर ही आवंटन मेरिट एवं वर्ग अनुसार किया जाएगा। किसी भी अभ्यर्थी को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 5000/- दोबारा जमा नहीं करवाना है। जो अभ्यर्थी आवेदन पत्र में श्रेणी (EWS/SC/ST/OBC/PH etc.) में त्रुटि के कारण प्रवेश से वंचित रह गए थे वह अभ्यर्थी श्रेणी में त्रुटि सुधार उपरांत द्वितीय काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
वह अभ्यर्थी जो प्रथम काउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में किसी कारण रिपोर्ट नहीं कर पाये वह भी द्वितीय काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। इस काउंसलिंग में वह अभ्यर्थी भी पात्र होंगे जिन्हें प्रथम काउंसलिंग के दौरान चॉइस रिफिलिंग/पूर्व चॉइस यथावत रखने के उपरांत कोई महाविद्यालय आवंटित नहीं हुआ था। द्वितीय काउंसलिंग में शामिल होने हेतु नवीन महाविद्यालय विकल्प भरना अनिवार्य है। महाविद्यालय अनुसार रिक्त सीटों की संख्या PTET-2024 की वेबसाइट पर दिनांक 19-08-2024 से उपलब्ध रहेगी।
इसे भी देखे: PTET College Allotment 2nd List राजस्थान पीटीईटी कॉलेज अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट इस दिन होगी जारी
पीटीईटी सेकंड कॉउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
राजस्थान पीटीईटी सेकंड कॉउन्सलिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी पीटीईटी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए और यहाँ पर अभ्यर्थी को अपना पाठ्यक्रम दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए. बीएड/बी.एससी बीएड मे से एक को सिलेक्ट करना है ।
अब यहाँ आपको लेफ्ट साइड मे Register for Counselling का लिंक मिलेगा । इस लिंक पर क्लिक करना है । इसके बाद एक नया पेज खुलेगा । इसमे आपके पास से पीटीईटी की जानकारी मांगी गई है । यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी (रोल नंबर, कॉउन्सलिंग आईडी, नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और पेमेंट ऑप्शन) सही-सही भरनी है ।
अभ्यर्थी अपनी सभी डिटेल्स भरने के बाद नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लिक कर लॉगिन कर लेना है । और जिन अभ्यर्थियों ने पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं जमा करवाया वे रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रुपये की रसीद प्रिन्ट कर शुल्क जमा करवा देना है । अब शुल्क जमा होने के बाद आपको कॉलेज चॉइस फिलिंग मे अपनी मनपसंद कॉलेज भरनी है ।
कॉलेज चॉइस फिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को इसको लॉक करना है । इसके बाद पीटीईटी सेकंड कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी कॉलेज अलॉटमेंट चेक करना है । अगर आपको कॉलेज मिल जाती है तो संबंधित कॉलेज मे एडमिशन के लिए 22000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करवा कर कॉलेज मे रिपोर्टिंग करनई है ।
PTET 2nd Counselling Form Link
पीटीईटी सेकंड कॉउन्सलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करे
पीटीईटी सेकंड राउन्ड कॉउन्सलिंग कैलेंडर के लिए यहाँ क्लिक करे
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here