Rajasthan BSTC Cut Off 2024: राजस्थान बीएसटीसी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने बीएसटीसी कॉउन्सलिंग शुरू कर दी है । कॉउन्सलिंग शुरू होने के साथ ही अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2024 के बारे मे जानना चाहते है ताकि उनको पता रहे कि इतने नंबर पर कॉलेज मिल जाएगी ।
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 17 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया था । वीएमओयू द्वारा राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2024 जारी करने के बाद बीएसटीसी कॉउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है । राजस्थान बीएसटीसी कॉउन्सलिंग की प्रक्रिया 20 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक चलेगी ।
Rajasthan BSTC Cut Off 2024
यूनिवर्सिटी द्वारा राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ जारी नहीं की जाती है । लेकिन अभ्यर्थी विभिन्न सोशल मीडिया पर बीएसटीसी कट ऑफ के बारे मे पूछ रहे है । बीएसटीसी कॉलेज मे कितने नंबर आने पर कॉलेज मे एडमिशन मिल जाएगा । हम यहाँ पर आपको संभावित कट ऑफ के बारे मे जानकारी दे रहे है। ये कट ऑफ विभिन्न फैक्टर पर निर्भर करती है ।
राजस्थान बीएसटीसी मे लगभग 25000 सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा । बीएसटीसी कॉलेज मे एडमिशन कॉलेज अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा यानी जिस बच्चे के ज्यादा नंबर होंगे वही कटऑफ में शामिल होगा । बीएसटीसी की कट ऑफ नीचे कैटेगरी वाइज जारी कर दी गई है वहां से आप चेक कर सकते हैं कि आपका सिलेक्शन होगा या नहीं । हमने नीचे आपको संभावित कट ऑफ उपलब्ध करवा दी है, राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2024 केटेगरी वाइज़ संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
जिन अभ्यर्थियों के बीएसटीसी एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं उन्हें गवर्नमेंट कॉलेज या फर्स्ट चॉइस के अनुसार कॉलेज मिल जाती है। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के नंबर कम भी होते हैं उनका भी वेटिंग लिस्ट में नंबर आ जाता है। इसलिए अभ्यर्थी काउंसलिंग में जरूर हिस्सा लें। यदि किसी अभ्यर्थी को कॉलेज नहीं मिलेगी तो उसकी काउंसलिंग फीस वापस मिल जाएगी।
Rajasthan Pre DElEd Cut Off 2024 Category Wise Check
राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2024 के बारे मे जानने वाले अभ्यर्थियों के लिए हमने राजस्थान बीएसटीसी केटेगरी वाइज़ कट ऑफ 2024 नीचे बता दी गई है । यहाँ पर अभ्यर्थी अपनी केटेगरी के अनुसार संभावित कट ऑफ चेक कर सकते है । ये कट ऑफ अंतिम कट ऑफ नहीं है । इसमे थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है ।
राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2024 केटेगरी वाइज़
Category | BSTC Male Cut Off | BSTC Female Cut Off |
General | 420-435 | 405–415 |
OBC | 400-420 | 380-400 |
EWS | 390-410 | 370-390 |
MBC | 385-405 | 360-380 |
SC | 355-375 | 320-335 |
ST | 340-360 | 315-330 |
इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी, शिक्षा समाचार, सरकार की सभी योजनाएं सभी ब्रेकिंग न्यूज़ की अपडेट सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है। अभी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े: Click Here